अयोध्या में करंट लगने से 3 गायों की मौत:शव को ट्रैक्टर से खींचा गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने दफनवाया

अयोध्या के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग गांव में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई। बताया गया कि सीताराम चौरसिया के खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से तीन गौवंशों की मौत हो गई। घटना के बाद मृत पशुओं को छिपाने की कोशिश भी की गई। गांव के मोहन चौरसिया ने ट्रैक्टर से इन मृत गौवंशों को खींचकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए मृत पशुओं को दफना दिया। स्थानीय पुलिस का दावा है कि स्टे वायर में करंट उतरने से गौवंशों की मौत हुई है। लेकिन वायरल हुए फोटो और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खेत के अलग-अलग हिस्सों में पशुओं की मौत हुई। वहीं, स्थानीय विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने इस बात से इनकार किया कि स्टे वायर में करंट था। वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मृतक गौवंशों को क्रूरता पूर्वक ट्रैक्टर में बांधकर खींचा जा रहा है। हालांकि, अब तक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थानाध्यक्ष इनायत नगर रतन शर्मा ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। घटना ने गांव में चिंता और नाराजगी दोनों फैला दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर