अयोध्या में एंटी-रोमियो टीम ने दो युवक गिरफ्तार किए:सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने का आरोप, केस दर्ज
जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में एंटी-रोमियो टीम ने महिलाओं और किशोरियों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकतें करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पहला मामला: जगन्नाथपुर तिराहा पहली घटना कुमारगंज क्षेत्र के जगन्नाथपुर तिराहे के पास घटी। पुलिस को सूचना मिली कि तिन्दौली रोड पर विवेकानंद स्कूल के आगे एक युवक राह चल रही महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे कर रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है। सूचना मिलते ही एंटी-रोमियो टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सरजू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह युवक कई दिनों से वहां महिलाओं को देखकर अशोभनीय हरकतें कर रहा था। दूसरा मामला:इमामगंज ओवरब्रिज तिराहा दूसरी घटना देवगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के इमामगंज ओवरब्रिज तिराहे के पास हुई, जो कि एक प्राथमिक विद्यालय के समीप है।यहां पर मौजूद लोगों ने शिकायत की कि एक युवक स्कूल के पास खड़े होकर महिलाओं और स्कूली छात्राओं को अश्लील गाने सुनाता है और अभद्र इशारे करता है।सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अमित कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी मेराज को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि “सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं या लड़कियों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़,अभद्रता या अश्लील हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कृत्य समाज में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। एंटी-रोमियो टीम की सतर्कता एंटी-रोमियो टीम की यह त्वरित कार्रवाई न केवल महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अश्लील हरकतों या छेड़छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ती सक्रियता को सकारात्मक बताया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/El7f6W2
Leave a Reply