अयोध्या महिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे भाजपा विधायक:15 मिनट तक अटकी रही सांस, CMS और डॉक्टर निकले सुरक्षित

अयोध्या के महिला अस्पताल में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अपने सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के साथ करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। यह घटना बुधवार दोपहर हुई, जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चौथी मंजिल जा रहे थे। विधायक गुप्ता, सीएमएस, दो डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के साथ लिफ्ट में सवार हुए थे। जैसे ही चौथी मंजिल का बटन दबाया गया, लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया, लेकिन लिफ्ट न ऊपर गई और न ही दरवाजा खुला। अचानक फंस जाने से लिफ्ट में बैठे सभी लोग घबरा गए। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह और रिकाबगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। चाबी मंगाकर लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विभा कुमारी को लिफ्ट ऑपरेटर पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह घटना तो उनके साथ हुई है, लेकिन अगर कल किसी मरीज के साथ होती तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती थी। बाद में विधायक गुप्ता सीढ़ियों से चौथी मंजिल पर पहुंचे और वहां आयोजित ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर