अयोध्या पुलिस ने 2 आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया:पहले आरोपी पर 10 और दूसरे आरोपी पर 9 मुकदमे दर्ज
अयोध्या पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को ‘दुराचारी’ घोषित किया है। साथ ही उनकी ‘ए’ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों पर दबाव बनेगा और उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखना आसान होगा। साथ ही आम जनता में सुरक्षा का भाव भी मजबूत होगा। 10 मुकदमों में आरोपी है मल्हू पासी
पहला आरोपी मल्हू पासी है, जो कोटसराय, कैंट, अयोध्या का निवासी है। उसके खिलाफ कैंट थाने में अब तक 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मारपीट, धमकी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 14ए खोली है। बसंत निषाद पर शस्त्र और चोरी के मामले दर्ज
दूसरा आरोपी बसंत निषाद है, जो दराबगंज, हाजीपुर सिंहपुर, कैंट का रहने वाला है। उसके खिलाफ भी कैंट थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम, चोरी, मारपीट और धमकी देने जैसी वारदातें शामिल हैं। अपराध मुक्त अयोध्या की दिशा में कदम
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध मुक्त अयोध्या बनाने की दिशा में अहम पहल है। जिले के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि दुराचारी अपराधियों की पहचान कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का दावा है कि ऐसे कदम न केवल अपराधियों को सबक सिखाएंगे, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BlgiWz9
Leave a Reply