अयोध्या पहुंची अपर्णा यादव और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव:“जीरो टॉलरेंस” और “ओलंपिक तैयारी” के संदेश के साथ अयोध्या में खो-खो चैंपियनशिप का समापन
सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित खो-खो नेशनल चैंपियनशिप का अयोध्या में सफल समापन हुआ। समापन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान पत्रकारों ने अपर्णा यादव से बरेली प्रकरण पर सवाल किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन यदि धर्म के नाम पर अशांति या अपराध फैलाने की कोशिश की जाएगी तो उसे अपराध की तरह ही सख्ती से डील किया जाएगा। समाज में बुराई फैलाने वालों पर सरकार द्वारा कड़ा कदम उठाना बिल्कुल सही है।” वहीं, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों धर्मों के लोगों को अपने-अपने तरीके से पूजा-पाठ करने की पूरी छूट देती है, लेकिन यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करें तो चाहे कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स या ओलंपिक—हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है, ताकि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xCibf7G
Leave a Reply