अयोध्या के सभी अस्पतालों में श्रद्धालुओं के लिए बेड आरक्षित:CMO सुशील कुमार बोले- 3 क्यूआरटीम टीम गठित, प्रमुख मंदिरों में पास आकस्मिक चिकित्सा मिलेगी
अगले माह अयोध्या में ध्वजारोहण, दीपोत्सव,कार्तिक परिक्रमा परिक्रमा और पूर्णिमा मेला होगा। इस मेले में 30 से 50 लाख भक्तों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों में भक्तों की सुविधा के लिए बेड आरक्षित कर क्यूआरटी का गठन कर दिया है। अयोध्या जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील कुमार बालियान ने बताया कि हर मेले में श्रद्धालुओं की संख्या सवा से डेढ़ गुना बढ़ रही है।उसको ध्यान में रखते हुए 15 अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं। राम मंदिर परिसर में 8 बेड,श्रीराम अस्पताल में 20,मेडिकल कालेज में 20 जिला अस्पताल में 10 में भक्तों की चिकित्सा के लिए आरक्षित किए गए हैं। तीन टीमें लगातार भ्रमण पर रहेगी। खामी मिलने में उसे कुछ मिनट में दूर कर लिया जाएगा। मेडिकल कालेज में गंभीर मरीजों की सेवा हो रही है। फागिंग के लिए जिला मलेरिया अधिकारी और फायलेरिया कंट्रोल अधिकारी की 2 टीम इस पर लगातार काम कर रही हैं। सीएमओ अयोध्या ने कहा कि अयोध्या आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। ऐसा शासन का सख्त आदेश है।इसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि गया है कि वे किसी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उनकी सेवा हर प्रकार से करें। कोई भी समस्या आने पर तुरंत हमें या सीएमओ कार्यालय को सूचित कर सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या इंटरनेशनल सिटी है।यहां महत्वपूर्ण लोगों को आवागमन हमेशा बना रहता है।इस लिहाज में श्रीराम अस्पताल और मेडिकल कालेज के साथ जिला अस्पताल में बेड आरक्षित करने के साथ टीमों का सक्रिय रखा जाता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply