अयोध्या की रामलीला में 9 वें दिन मूर्छित होंगे लक्ष्मण:संजीवनी लेकर जा रहे श्रीहनुमान का भरत से होगा मिलन
आज की लीला गणेश वंदना से आरंभ हुई l उसके बाद में हनुमान जी लंका में आग लगाकर वापस रामा दल में पहुंचे l तत्पश्चात् भगवान राम को सीता के मिलने के बाद जो खबर प्राप्त हुई वह खबर राम तक पहुंचाईl उसके बाद में समुद्र देवता का पूजन हुआ l और समुद्र देव ने बताया कि आपका ही वानर दल में नल और नील नाम के दो वानर हैंl इनके पत्थर समुद्र में डालने से वह दुबे के नहीं और आपका एक मार्ग बन जाएगा लंका तक पहुंचाने के लिएl उसके बाद पूरे दल में एक विचार किया जाता है कि एक बार फिर रावण को समझाया जाए तब दूत बनकर अंगद जाते हैं और रावण अंगद -संवाद होता है वे बार-बार प्रयत्न करते हैं अंगद रावण को समझने का l प र रावण अपनी हठ बार-बार करता है। समझाने के बावजूद अंगद वापस राम जी के पास आकर प्रभु श्री राम को समझते हैं कि वह दुष्ट राक्षस प्राणी किस्म का व्यक्ति अपना विचार जो पहले था आज भी वही रख रहा है तब प्रभु श्री राम लक्ष्मण को भेजते हैं l उधर से मेघनाथ आता है और युद्ध होता है जिसमें लक्ष्मण ब्रह्मास्त्र की वजह से मूर्छित हो जाता है तब हनुमान जी के द्वारा लक्ष्मण जी को रामादल में लाया जाता हैl रामा दल में लाने के बाद हनुमान जी जड़ी बूटी लेने जाते हैं जहां पर करने में पहले से ही रावण के द्वारा मायावी रूप में बैठा होता है और रात्रि का समय यानी कि हनुमान जी के समय को व्यस्त समय को बचाना चाहता है समय को काटना चाहता है उसके बाद हनुमान जी उसको मार देते हैंl और जाकर उसे जड़ी बूटी को रामादल में मिलते हैं और लक्ष्मण कौन है जग जाता है। आज की रामलीला के प्रमुख प्रसंग इस प्रकार हैं। *गणेश वंदना * समुद्र का किनारा
* रावण दरबार
* विभीषण राम दल में प्रवेश
* रामा दल समुद्र देव पूजा
* लंका का रास्ता
* रावण मंदोदरी प्रश्न
* रावण अंगद संवाद
* रामा दल मेंअंगद प्रवेश
* रावण दरबार
* लक्ष्मण मूर्छित
* रामा दल
* कालनेमि हनुमान प्रसंग
* भारत हनुमान मिलन
* रामा दल
* आरती
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JsMK6bf
Leave a Reply