अयोध्या की रामलीला में आज हनुमान का सीता से संवाद:8 वें दिन की रामलीला में रावण का सीता से संवाद रहेगा आकर्षण का केंद्र

अयोध्या की रामलीला के 8 वें दिन रावण और हनुमान का सीता से संवाद होगा। रावण और हनुमान का संवाद आकर्षण का केंद्र रहेगा। अयोध्या के रामकथा पार्क में अयोध्या की रामलीला हो रही है।इसका समय रोज शाम 7 बजे से 10 बजे तक रखा गया है। अयोध्या की रामलीला के सातवें दिन होने वाला रावण मारीच संवाद प्रसंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला में बहन शूर्पणखा के नाक काटने का बदला लेने के लिए लंकापति रावण ने माता सीता का हरण करने की योजना बनाई। उसने भगवान राम और लक्ष्मण को सीताजी से दूर करने के लिए मायावी मामा मारीच से मदद मांगी। मामा से कहा पंचवटी में सोने का हिरण बनकर जाओ। रावण ने मारीच को सोने का हिरण बनकर कुटिया जाने के लिए भेजा मारीच सोने का हिरण बनकर वन में भगवान राम और माता सीता के सामने घूमने लगा। सोने का हिरण देख सीताजी उसके खाल को लाने के लिए भगवान राम से हठ करने लगी। जिसके बाद भगवान राम ने भाई लक्ष्मण को बुलाया। उनसे कहा कि वे हिरण को पकड़ने जा रहे हैं। आप यही पर सीताजी के साथ रहे। उन्हें अकेला छोड़कर कहीं मत जाइएगा। इसके बाद भगवान राम हिरण को पकड़ने चल पड़ते हैं। थोड़ी दूर चलने पर उन्हें हिरण दिखाई देता है। भगवान उसे अपनी बाणों से मार डालते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PvuXHym