अयोध्या की रामलीला-भरत ने मां कैकेयी को डांटा:श्रीराम-भरत मिलाप देख भावुक हुए दर्शक, राम ने दिए खड़ाऊं; VIDEO में छठा दिन
अयोध्या की रामलीला के छठे दिन श्रीराम-भरत मिलाप का भावुक प्रसंग मंचित हुआ। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद दर्शकों की आंखें नम हो गईं। भरत ने चित्रकूट पहुंचकर भगवान श्रीराम को पिता महाराज दशरथ के निधन का दुखद समाचार सुनाया। उनसे अयोध्या लौटने का आग्रह किया। लेकिन, श्रीराम ने पिता के वचन निभाने की बात कहते हुए वन से लौटने से इनकार कर दिया। भरत अपनी मां कैकेयी की करतूत जानकर क्रोधित हो उठे। श्रीराम के सामने ही उन्हें डांटा। कैकेयी ने भी अपनी भूल पर पश्चाताप किया और श्रीराम से क्षमा मांगी। राम ने भरत को समझाते हुए कहा कि वे वनवास पूरा होने तक अयोध्या नहीं जाएंगे। इसके बाद भरत को अपने खड़ाऊं सौंपे। साथ ही आदेश दिया कि वे इन्हें ही सिंहासन पर विराजमान करें। VIDEO में देखिए 6वें दिन की रामलीला…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R0TfUtV
Leave a Reply