अयोध्या की रामलीला- तीसरे दिन का VIDEO देखिए:भगवान राम ने शिव धनुष उठाया; परशुराम का क्रोध देख सहमे राजा-महाराजा
अयोध्या की रामलीला में सीता स्वयंवर रचाया गया। राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए शर्त रखी थी कि जो शिव के दिव्य धनुष को तोड़ देगा, वहीं उनका वर करेगा। राम सहज भाव से शिव धनुष उठाते हैं और प्रत्यंचा चढ़ाते ही वह भंग हो जाता है। धनुष टूटते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठता है। देवताओं ने पुष्पवर्षा की और माता सीता ने भगवान राम के गले में वरमाला डालकर विवाह संपन्न किया। अयोध्या की रामलीला के तीसरे दिन का पूरा संवाद वीडियो में देखिए…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply