अयोध्या एयरपोर्ट की छत तेज बारिश में टपकी:सब्जी मंडी मार्ग पर 3 फीट तक भरा पानी, कई स्थानों पर लगा जाम
अयोध्या में आज ठंडी हवाओं के बीच सुबह 9 बजे के बाद से लेकर 11 बजे तक 2 घंटों की बरसात हुई। रिमझिम बरसात दोपहर 12 बजे भी चल रहा है। बारिश में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के डिपार्चर डी1 और d2 के सामने की छत से पानी टपकने लगा। लाखों रुपए खर्च करके बनी छत बरसात में टपक रही है। इससे प्रभु श्री राम का दर्शन करने आने वाले लोगों को भीगना पड़ा। लोग तेज बरसात के बाद हुए जलभराव से जूझ रहे हैं।अयोध्या के मणिराम दास छावनी तिराहा,सब्जी मंडी और रेलवे स्टेशन मार्ग पर घुटनों का जलभराव है। जल्दबाजी के चक्कर में कई वाहन एक-दूसरे से टकराते देखे गए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply