अम्बेडकरनगर में भ्रष्ट बाबू की गृह क्षेत्र में तैनाती:अकबरपुर में मिली आदित्य वर्मा को तैनाती, आलापुर में तैनाती के दौरान लगे है गंभीर आरोप

अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील रजिस्ट्री कार्यालय में बाबू आदित्य वर्मा की तैनाती ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे इस बाबू को नियमों की अनदेखी कर उनके गृह क्षेत्र में पोस्ट किया गया। शिकायतकर्ता जेपी सिंह ने आदित्य वर्मा पर खुलेआम घूसखोरी और अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। बावजूद इसके, विभाग ने उनकी तैनाती आलापुर में ही कर दी। इससे यह संकेत मिलता है कि बाबू को सत्ता संरक्षण हासिल है और शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। ट्रांसफर नीति साफ कहती है कि किसी भी कर्मचारी की तैनाती गृह क्षेत्र में नहीं की जा सकती, ताकि पक्षपात और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। मगर आदित्य वर्मा के मामले में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। इससे विभागीय मिलीभगत और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश उजागर होती है। स्थानीय लोगों में आक्रोश स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पोस्टिंग साफ इशारा करती है कि भ्रष्ट कर्मचारियों को संरक्षण देकर ईमानदार व्यवस्था की जड़ों को खोखला किया जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस बाबू पर जांच होनी चाहिए थी, उसे इतनी खुली छूट क्यों दी गई। जनता की मांग और चेतावनी जनता अब जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग कर रही है कि नियमविरुद्ध तैनाती को तुरंत रद्द किया जाए और आदित्य वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। वरना यह मामला जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के आक्रोश को और भड़का सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fOTnWZy