अम्बेडकरनगर में पक्के घर का सपना होगा पूरा:दीपावली तक तीन हजार पात्रों को मिलेगा पीएम शहरी आवास योजना का लाभ

अम्बेडकरनगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले के तीन हजार पात्र लाभार्थियों को जल्द ही पक्के घर का सपना पूरा करने का अवसर मिलेगा। चयनित लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दीपावली तक भेज दी जाएगी। अकबरपुर, जलालपुर, टांडा नगर पालिका तथा राजेसुल्तानपुर, अशरफपुर किछौछा, इल्तिफातगंज और जहांगीरगंज नगर पंचायत से कुल 28 हजार 200 नागरिकों ने आवेदन किया था। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने पात्रता जांच के लिए विशेष टीम गठित की, जिसमें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल और डूडा के अधिकारी शामिल रहे। टीमें प्रत्येक वार्ड में जाकर आवेदकों का भौतिक सत्यापन कर रही हैं। जांच में विधवा, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति-जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र आवेदकों को प्राथमिकता दी गई है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 हजार 200 आवेदनों में से तीन हजार लाभार्थियों को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। पहली किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी अपने घर के निर्माण कार्य की शुरुआत कर सकेंगे। प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जाए और किसी भी योग्य व्यक्ति को वंचित न रहने दिया जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/97fpSGm