अम्बेडकरनगर में ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन:खेत में रखवाली कर रहे व्यक्ति पर लोहे की रॉड से किया हमला

अम्बेडकरनगर में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत अम्बेडकर पंकज के नेतृत्व में छोटकी हरीपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा शशिकांत और सुरेंद्र को घायल किए जाने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित शशिकांत ने बताया कि 21 सितंबर को वह खेत की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान लालपुर महमदपुर के नवनीत वर्मा और उनके जीजा महात्मा वर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ पुरानी रंजिश के चलते वहां आए। भाई ने घटना के दिन ही एफआईआर दर्ज कराई उन्होंने लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में शशिकांत का सिर फट गया। बचाव के लिए आए सुरेंद्र को भी रॉड से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के भाई ने घटना के दिन ही एफआईआर दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद शाम तक छोड़ दिया। तब से आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। वे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। डरे हुए ग्रामीणों ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान बसपा नगर महासचिव सुरजीत गौतम, रूपेश विक्रम सोनू, आज्ञाराम सहित कई लोग मौजूद थे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर