अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय दौरा:जनहितकारी कार्यक्रमों में लेंगे भाग, 9 अक्टूबर को दिशा बैठक की करेंगे अध्यक्षता
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। अपने दौरे के पहले दो दिन, 7 और 8 अक्टूबर को, सांसद शर्मा अमेठी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से वे क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दौरे के तीसरे और अंतिम दिन, 9 अक्टूबर को, श्री शर्मा जिला निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सांसद का यह दौरा जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pwH2YJD
Leave a Reply