अमेठी में युवक का शव फंदे से लटका मिला:मुसाफिरखाना के पूरब बेसारा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरब बेसारा गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गांव निवासी विकास पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। हालांकि, घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SscJm9d
Leave a Reply