अमेठी में पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर गिरफ्तार:तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, दूसरा साथी फरार
अमेठी में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामगंज थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की मुठभेड़ में एक शातिर गोतस्कर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर और गो तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। 28 सितंबर 2025 को क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगंज कृष्ण मोहन सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अनूप कुमार सिंह और प्रभारी सर्विलांस टीम दयाशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 11-12 सितंबर 2025 की रात गोवंश लादकर ले जा रही पिकअप गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था। बताया गया कि उन्हीं में से दो व्यक्ति गोतस्करी की फिराक में मोटरसाइकिल से ग्राम अग्रेसर से रामगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान अनीस पुत्र मल्लू, निवासी बहरौली, थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए। वह बिना नंबर प्लेट वाली सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। पूछताछ में अनीस ने स्वीकार किया कि उसने 11-12 सितंबर 2025 की रात मवइया मंगरा में अपने साथियों के साथ गोतस्करी की थी। उसने यह भी बताया कि वह आज फिर अपने साथी के साथ गोतस्करी की तलाश में निकला था। घायल अनीस को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अनीस के खिलाफ सुलतानपुर और आजमगढ़ में हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kFsfb3Q
Leave a Reply