अमेठी में पीसीएस परीक्षा की पहली पाली में 53% अनुपस्थित:2916 अभ्यर्थी हुए शामिल, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

अमेठी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली संपन्न हो गई। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 6202 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 2916 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। परीक्षार्थियों को हाई-टेक जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया, जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। कुल 15 स्टेटिक और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक (SP) अपर्णा रजत कौशिक ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wp5QeVA