अमेठी में आज 1450 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन:82 स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शोभायात्रा भी होगी

अमेठी जिले में आज दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित मां भगवती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जिले भर में कुल 1450 प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिनका विसर्जन 82 निर्धारित स्थलों पर होगा।सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए विसर्जन स्थलों पर प्रकाश, नाव और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं की संख्या इस प्रकार है: गौरीगंज में 80, मुंशीगंज में 110, जामों में 148, अमेठी में 125, पीपरपुर में 77, संग्रामपुर में 75, रामगंज में 42, मुसाफिरखाना में 109, बाजारशुकुल में 79, जगदीशपुर में 130, कमरौली में 54, भाले सुल्तान स्मारक में 109, मोहनगंज में 128, जायस में 60, फुरसतगंज में 30, शिवरतनगंज में 46 और इन्हौना में 48 प्रतिमाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमेठी पुलिस प्रशासन द्वारा 27 पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गई थीं। सर्वाधिक प्रतिमाओं का विसर्जन गोमती नदी के मुसाफिरखाना घाट और अमेठी के राम घाट पर होगा। विसर्जन का यह कार्यक्रम देर रात करीब 3 बजे तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरा के दिन भी किया जा चुका है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6SXEDm4