अमेठी के चार प्रमुख मंदिरों में महिला सुरक्षा केंद्र:24 घंटे तैनात रहेगी महिला पुलिस, हेल्पलाइन नंबर और कानूनी जानकारी भी मिलेगी
शारदीय नवरात्र के अवसर पर अमेठी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के चार प्रमुख मंदिरों – दुर्गन भवानी धाम गौरीगंज, कालिकन धाम संग्रामपुर, अहोरवा भवानी धाम शिवरतनगंज और हिंगलाज धाम मुसाफिरखाना में मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों का उद्घाटन विभिन्न क्षेत्राधिकारियों द्वारा किया गया। गौरीगंज के क्षेत्राधिकारी श्री अखिलेश वर्मा ने दुर्गन भवानी केंद्र का, मुसाफिरखाना के क्षेत्राधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति में महिला आरक्षी स्वाती चौहान ने हिंगलाज धाम केंद्र का, और क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री मनोज कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने कालिकन धाम व अहोरवा भवानी धाम केंद्रों का उद्घाटन किया। इन सुरक्षा केंद्रों पर महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है। इनमें वीमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्प लाइन (181), एम्बुलेंस सेवा (108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), चाइल्ड लाइन (1098), साइबर हेल्प लाइन (1930) और राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा (102) शामिल हैं। केंद्रों पर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। यह पहल महिलाओं को वास्तविक और डिजिटल दोनों क्षेत्रों में सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply