अमेठी की नहर में अज्ञात शव मिला:मोहनगंज क्षेत्र की शारदा सहायक नहर में दिखा, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में शारदा सहायक खंड 28 नहर में एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला है। ग्रामीणों ने शव को पूरे शिव बैशन मजरे लोधवारिया के पास देखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। शव मोहनगंज थाना क्षेत्र से गड़हरी की ओर बहता हुआ जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है, जिससे उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर शव की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CvgwQZk