अमेठी-किठावर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य तेज:2.40 करोड़ की दूसरी किस्त जारी, दिसंबर तक पूरा होगा काम
अमेठी से किठावर तक लगभग 16 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के लिए शासन से दूसरी किस्त के रूप में 2.40 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिससे निर्माण कार्य में और गति आई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि यह मार्ग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे आवागमन आसान होगा। यह मार्ग लगभग 10 वर्ष पहले बना था और इसकी सामान्य मरम्मत छह साल पहले हुई थी। फिलहाल इसकी स्थिति बेहद खराब थी, जिसमें जगह-जगह गहरे गड्ढे और उखड़ी गिट्टियां थीं। बरसात के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय नागरिकों की लगातार मांग पर लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर करने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस परियोजना की अनुमानित लागत 29.24 करोड़ रुपये तय की गई थी। मार्च 2024 में यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पहली किस्त के रूप में 9.23 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसके तुरंत बाद कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया था। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अमेठी-किठावर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य लगातार प्रगति पर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस परियोजना को शीघ्र पूरा कर दो लेन सड़क उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र में जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम हो सकेगा। इस मार्ग के बनने से देवरसा, मेला का बाग, केशवपुर, भीमसेनगंज, बड़गांव, थरिया, तालुकदार का पुरवा, बिशेषरगंज बाजार, गोरखापुर, हिम्मतगढ़, सोइया, जागजोतपुर, मटेरा, पूरे तेलिन, कोरारी गिरधरशाह, मंगलपुर, बरियापुर, बिशंभरपुर और कटरा राजा हिम्मत सिंह सहित कई गांवों के लोग सीधे लाभान्वित होंगे। यह मार्ग अमेठी शहर और प्रतापगढ़ सीमा तक आवागमन को सहज बनाएगा, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी लाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RjgzyXu
Leave a Reply