अमृतसर में निहंगों ने UP के युवक का खोखा फूंका:पीड़ित बोला- निहंग पैसे मांग रहा था; 4 दिन पहले खालिस्तानी आतंकी ने दी थी धमकी
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दो निहंगों ने उत्तर प्रदेश के व्यक्ति के खोखे में आग लगा दी। इस आग में दुकानदार का सारा सामान जल गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली। पीड़ित व्यक्ति गिलवाली गेट इलाके में रहकर खोखा लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसका आरोप है कि दो निहंग लंबे समय से उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर निहंगों ने उनके खोखे में आग लगा दी। उधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पंजाब में प्रवासियों को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। 4 दिन पहले ही खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी एक वीडियो जारी कर अन्य राज्यों से आए लोगों को 19 अक्टूबर तक पंजाब छोड़ने की भी धमकी दी थी। शुक्रवार को भी उसने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल को धमकी दी है। खोखा जलाने और प्रदर्शन के 2 PHOTOS… पीड़ित की जुबानी जानिए पूरा मामला…. प्रवासियों को लेकर लगातार जारी हो रही बयानबाजी… —————————- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भड़काऊ VIDEO जारी किया:बोला- दिवाली पर अयोध्या में अंधेरा करूंगा, पंजाब में रहना है तो दिवाली न मनाएं खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने फिर भड़काऊ वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने कहा कि पंजाब में वही रहेगा, जो दिवाली नहीं मनाएगा और केवल बंदी छोड़ दिवस पर दीपमाला करेगा। इस साल दिवाली पर जब अयोध्या में लाखों दीये जलाए जाएंगे, तो वह वहां अंधेरा कराएगा। (पूरी खबर पढ़ें)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JUjGarw
Leave a Reply