अमूद में ट्यूबवेल पर करंट से युवक की मौत:बिजली के चपेट में आने से गई जान , जर्जर वायरिंग बनी वजह
हमीरपुर के थाना जरिया क्षेत्र के ग्राम अमूद में एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार को सुबह 10 बजे 23 वर्षीय रमाकांत राजपूत अपने खेत में ट्यूबवेल चलाने गए थे। ट्यूबवेल का स्विच ऑन करते समय वे करंट की चपेट में आ गए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रमाकांत जमीन पर अचेत पड़े हैं। परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमाकांत मेहनती और सरल स्वभाव के युवक थे। उनकी मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply