अमरोहा सौरभ हत्याकांड, 48 दिन बाद भी आरोपी फरार:विवेचना हसनपुर थाना प्रभारी को सौंपी गई

अमरोहा में 18 अगस्त को हुए सौरभ हत्याकांड की जांच 48 दिन बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित परिवार की मांग पर अब इस मामले की विवेचना हसनपुर थाना प्रभारी को सौंप दी गई है। 18 अगस्त को गांव के रास्ते पर लहूलुहान पड़ा मिला था सौरभ का शव दरअसल रजबपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय दूध कारोबारी सौरभ पुत्र रामवीर 18 अगस्त की दोपहर किसी काम से बाइक से गजरौला गया था। शाम तक घर न लौटने पर उसके ताऊ ने फोन किया, जिस पर सौरभ ने गजरौला से घर लौटने की बात कही थी। काफी देर बाद भी जब सौरभ घर नहीं पहुंचा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में सौरभ का शव अटारी-मुरीदपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। हादसा मान रही थी पुलिस, पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से हुई थी मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे। सौरभ के ताऊ की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अनित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि सौरभ और अनित के बीच पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस में धरने सहित कई अधिकारियों के दफ्तरों के लगा चुका है चक्कर घटना में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार एसपी से लेकर एडीजी तक के अधिकारियों से मिल चुका है। घटना के 48 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गजरौला प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अब इस हत्याकांड की विवेचना हसनपुर प्रभारी निरीक्षक करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M34LbnW