अमरोहा में सूने घर से नकदी, जेवर चोरी:ताला लगाकर मायके गई थी महिला, लौटने पर टूटा मिला ताला

अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के बिलना गांव में एक सूने घर से चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह घटना मंगलवार को सामने आई, जब घर की मालकिन मायके से लौटीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रूबी फात्मा ने बताया कि वह घर पर ताला लगाकर मायके गई हुई थीं। मंगलवार को जब वह वापस लौटीं, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। रूबी फात्मा के अनुसार, चोर 30 हजार रुपये की नकदी के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण भी ले गए हैं। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नौगावां सादात थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x0q5HC8