अमरोहा में पितृ अमावस्या पर रूट डायवर्जन:बृजघाट-तिगरी पर कल उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु, आज रात 10 बजे से एनएच-9 पर भारी वाहनों की नो-एंट्री
अमरोहा में कल पितृ अमावस्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बृजघाट और तिगरी गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसे देखते हुए डीएम और एसपी ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नेशनल हाईवे-9 पर आज रात 10 बजे से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा, जो रविवार रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रक, डंपर-ट्रॉला, डीसीएम, कैंटर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, टाटा मैजिक और मिनी कैंटर समेत भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। हालांकि रोडवेज बसें और छोटे वाहन हाईवे से ही गुजर सकेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल, गोताखोर और जल पुलिस की तैनाती की गई है। घाटों पर बैरिकेडिंग, एंटीना लाइट, एनाउंसमेंट सिस्टम और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। वहीं यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि हाईवे पर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। रूट डायवर्जन प्लान ऐसे रहेगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना प्रशासन का अनुमान है कि शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा और रविवार को बृजघाट व तिगरी में लाखों लोग गंगा स्नान करेंगे। इस दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply