अमरोहा में दो सड़क हादसों में तीन की मौत:पिता-पुत्र समेत तीन लोग तिगरी से स्नान कर लौटते समय हादसे का हुए शिकार

अमरोहा में पितृ अमावस्या के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में हुए पहले हादसे में मुरादाबाद के बागड़पुर निवासी रामगोपाल सिंह और उनके बेटे हिमांशु की मौत हुई। दोनों तिगरी से स्नान करके बाइक से घर लौट रहे थे। जोया में पुल पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए दूसरा हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ी के पास हुआ। गांव ढक्का के चार भाई टेम्पो से तिगरी स्नान करने जा रहे थे। बांस खेड़ी गांव के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में करतार सिंह की मौके पर मौत हो गई। उनके तीन भाई विजेंद्र, मुनिराज और परम सिंह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पहले हादसे में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर