अमरोहा में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में भागे बदमाश, VIDEO:पुलिस ने घेरा, कार के शीशे तोड़े; बदमाश गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार
अमरोहा में सोमवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर जाम में फंसी बदमाशों की कार पर डंडे बरसाए। उनकी कार के शीशे तोड़े। उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने दो बाइकों और एक फौजी की कार को भी टक्कर मारी। घटना आसपास की दुकानों पर लगे CCTV में कैद हो गई। एसपी अमित कुमार आनंद ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गईं। मामला गजरौला शहर के चौपला पुलिस चौकी के पास का है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बदमाश कोई बड़ी वारदात करने आए थे। पहले देखिए 2 फोटो… बदमाशों को लग गई थी पुलिस की भनक
दरअसल, SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम को इनपुट मिला था कि कार में सवार होकर बदमाश कोई बड़ी वारदात करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई। ब्रजघाट से ही SOG की टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई। उधर, बदमाशों को भी पुलिस के अलर्ट होने की भनक लग चुकी थी। 12 किलोमीटर में 3 बार कार बदली
बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ब्रजघाट से गजरौला शहर तक 12 किलोमीटर के बीच 3 बार कार बदली। बदमाशों की दिल्ली नंबर की कार जैसे ही चौपला पेट्रोल पंप के पास पहुंची। यहां पर जाम लगा हुआ था। कार जाम में फंस गई। जाम में फंसी कार में सवार दो बदमाशों को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी डंडे लेकर कार के पास पहुंचे। 5 फीट जगह से कार मोड़कर बदमाश फरार
पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से गेट खोलने के लिए कहा, मगर बदमाशों ने गेट नहीं खोला और कार भगाने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डंडे से शीशे तोड़कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। फिल्मी अंदाज में बदमाश लगभग 4-5 फीट खाली जगह से कार को इधर–उधर घुमाकर निकाल कर फरार हो गए। इस दौरान उनकी कार एक फौजी की गाड़ी और दो बाइकों से भी टकरा गई। एसपी बोले- बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगाई
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- सूचना मिली थी कि कुछ कार सवार बदमाश अमरोहा की सीमा में दाखिल हुए हैं। इसके बाद एसओजी टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। वहीं, सीओ अंजली कटारिया का कहना है कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रकरण क्या है, इसके बारे में कुछ कह पाना अभी सही नहीं होगा। पता करते हैं कि आखिर क्या मामला है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें- यूपी में 39 करोड़ बीमा के लिए पिता का मर्डर : मां की भी हत्या की; पत्नी की मौत के बाद 80 लाख लिए हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने माता-पिता की हत्या कर उनकी मौत को सड़क हादसा दिखाया। 2017 में उसने मां की हत्या की और उनके नाम पर एक कंपनी से 22 लाख रुपए बीमा क्लेम वसूला। एक साल पहले उसने पिता की हत्या की और बीमा कंपनियों से 39 करोड़ रुपए का क्लेम किया। पढ़ें पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4hv2FWy
Leave a Reply