अमरोहा में दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
अमरोहा जिले में दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिलेभर में 33 स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा, जिसके लिए 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों और रावण दहन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पांच सीओ, 30 इंस्पेक्टर और 50 सब-इंस्पेक्टर सहित 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मेला स्थलों और जुलूसों में भी पुलिस मुस्तैद रहेगी। सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बुधवार रात अधिकारियों के साथ अमरोहा शहर के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज में पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर अग्निशमन टीमों को भी तैनात किया गया है। रामलीला मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले में अमरोहा शहर के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज मैदान सहित अमरोहा देहात, डिडौली, मंडी धनौरा, गजरौला, नौगांवा सादात, रजबपुर, बछरायूं, हसनपुर, सैदनंगली, आदमपुर और रहरा क्षेत्र के कुल 33 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uZWPyp6
Leave a Reply