अमरोहा में गंगा पुल से लटकी बस, VIDEO:तेज रफ्तार बस ने तोड़ी रेलिंग, यात्री सुरक्षित निकाले गए
शनिवार शाम अमरोहा के बृजघाट गंगा पुल पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग तोड़ते हुए बीच में लटक गई। बस रामपुर से दिल्ली जा रही थी। गनीमत रही कि बस गंगा नदी में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना हापुड़ और अमरोहा सीमा पर शाम करीब 5:30 बजे हुई। रामपुर डिपो की यह बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और पुल के डिवाइडर पर बनी रैलिंग को तोड़कर दूसरे पुल की रैलिंग से टकराकर बीच में लटक गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हापुड़ जिले के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी 16 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बस को पुल से नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई, जिसमें कई घंटे लग गए। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई और लंबा जाम लग गया। धनौरा की सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि यह हादसा हापुड़ जिले में हुआ है। उन्होंने किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना से इनकार किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9AtSejX
Leave a Reply