अमरोहा डाकघर में सिपाही से मारपीट:पत्नी के साथ बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आया था, फायरिंग का भी आरोप
अमरोहा के मुख्य डाकघर में एक सिपाही के साथ मारपीट और फायरिंग का आरोप सामने आया है। सिपाही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य डाकघर में शनिवार सुबह करीब दस बजे हुई। कोराल गांव निवासी सिपाही शुभम त्यागी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे। आरोप है कि डाकघर कर्मचारियों ने उन्हें फॉर्म देने से मना कर दिया, जिसके बाद सिपाही और कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। सिपाही शुभम त्यागी ने इस दौरान डाकघर कर्मियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि कर्मचारियों ने उनका फोन छीन लिया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड और डाकघर मैनेजर ने सिपाही के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आई सिपाही की पत्नी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। सिपाही ने आरोपियों पर फोन छीनने, मारपीट करने और फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नगर कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NjTAEDR
Leave a Reply