‘अभी कुछ लोगों में पाकिस्तानी खून बचा हुआ’:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू बोले, तौकीर रजा हाथ आया तो मुर्गा बनाकर कराएंगे कूकडू-कूं
भारत के अंदर अभी कुछ लोगों के अंदर पाकिस्तानी खून बचा हुआ है। इसलिए वह देश का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। उनके लिए हमारे अड़ोस पड़ोस में दो देश हैं, उन्हें वहां चला जाना चाहिए। ऐसे लोग या तो पाकिस्तान चले जाएं, या फिर बांग्लादेश चले जाएं। यह बात करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने रविवार को अलीगढ़ में कही। उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो संविधान के अनुसार रहना होगा। अगर किसी को अपनी अलग व्यवस्था चलानी है तो उसे पड़ोसी देश चले जाना चाहिए। वह रविवार को अलीगढ़ में हुए करणी सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए थे। तौकीर रजा को करणी सेना बनाएगी मुर्गा आई लव मोहम्मद कैंपेन और बरेली में गिरफ्तार हुए तौकीर रजा पर बोलते हुए अम्मू ने कहा कि हर कोई अपने धर्म से मुहब्बत करने का अधिकार रखता है। लेकिन इसके जरिए माहौल खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा को प्रदेश सरकार ने जेल में डाल दिया है। वह कुछ दिन जेल के अंदर रहे और वहां का हवा पानी चेक करता रहे। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा बहुत ही घटिया किस्म का व्यक्ति है और बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश करता है। अगर वह करणी सेना के हाथ लगा तो उसे स्कूली छात्रों की तरह मुर्गा बनाएंगे और फिर उससे कूकडू-कूं की आवाज भी निकलवाएंगे। अखिलेश यादव को बरेली में होना चाहिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू ने कहा कि अखिलेश यादव बरेली में हुए बवाल के बाद ट्वीट कर रहे हैं। वह दंगाइयों का साथ दे रहे हैं। ट्वीट करने से साथ नहीं होता है। उनको भी बरेली में उन लोगों के साथ होना चाहिए था। जब उनके दो चार पत्थर पड़ते और चोट लगती, तब उनका पता चलता कि दंगा कैसा होता है। उन्होंने कहा कि ये लोग दंगे भड़काने का काम करते हैं। पहले उन्होंने आगरा के अंदर रामलीलाल को छोड़ दिया और अब तौकीर रजा के जरिए यह काम करा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में योगी की सरकार है और वह दंगाइयों को ठीक करना और उनसे आम जनता के नुकसान का खामियाजा वसूलना अच्छी तरह से जानती है। आजम खान छूटे तो मै डरता रहा उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे लोगों ने प्रदेश की आम जनता के साथ बहुत अत्याचार किया है। सरकारी जमीनों पर कब्जा किया और सत्ता का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने आजम खां पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब वह जेल से रिहा हो रहे थे तो उन्हें इस बात का डर लग रहा था कि कहीं उनकी गाड़ी भी न पलट जाए। ‘वी लव सनातन’ के पोस्टर का हुआ विमोचन शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने ‘वी लव सनातन’ के पोस्टर का विमोचन भी किया। उन्होंने कि जिन लोगों को मोहम्मद अच्छे लग रहे, वह उनके पोस्टर लेकर घूम रहे। हमें सनातन अच्छा लगता है, तो इसलिए उन्होंने ‘वी लव सनातन’ के पोस्टर जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी सरकार के पक्ष में नहीं हैं। जो सरकार दंगाइयों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी, वह उसकी तारीफ करेंगे। यूपी में आज योगी सरकार दंगाइयों पर काबू कर रही है। अगर यही काम राहुल गांधी की सरकार करेगी तो वह उसकी भी तारीफ करेंगे और उसका भी पक्ष लेंगे। योगी डेंट पेंट करते हैं, हम पुर्जें बदल देंगे सीएम योगी के डेंट पेंट करने वाले बयान पर अम्मू ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दंगाइयों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, यह बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी सिर्फ डेंट पेंट कर रहे हैं, अगर ऐसे लोगों से करणी सेना का आमना सामना हो गया तो वह पूरे पुर्जे ही बदल देंगे। तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों को 10 लाख दे रही है। ऐसा क्यों, जिसने यह कार्यक्रम कराया था, मुआवजा उसे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब करणी सेना ने सांसद रामलीलाल की गाड़ी तोड़ी थी तो उनसे पूछा था कि अगर उन्हें इंश्योरेंस से रुपए न मिले हो तो करणी सेना उनको रुपए देने को तैयार है। शस्त्र पूजन में उमड़े क्षत्रिय समाज के लोग करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। दशहरे से पहले क्षत्रिय समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज शस्त्र पूजन की बहुत जरूरत है। इसके साथ ही शस्त्रों की पूजा होते रहने से वह नए बने रहते हैं और उनमें जंग नहीं लगती है। कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, आशीष चौहान, उमेश सिंह, संजय सिंह, जगमोहन मालवीय, वीरू भदौरिया समेत बड़ी संख्या में करणी सेना से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9l0zFXI
Leave a Reply