अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत:चित्रकूट पुलिस की गैंगस्टर कार्रवाई खारिज, कोर्ट ने कहा गलत
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने चित्रकूट पुलिस द्वारा उन पर लगाए गए गैंगस्टर एक्ट को पूरी तरह से निरस्त कर दिया। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह की बेंच नंबर-43 ने सुनवाई करते हुए पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया। अब्बास अंसारी के अधिवक्ता सौभाग्य मिश्रा ने बताया कि हाईकोर्ट ने दूसरी बार उनके पक्ष में फैसला दिया है। अधिवक्ता के मुताबिक, पहली बार भी हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई को खारिज किया था। लेकिन जैसे ही अब्बास अंसारी कासगंज जेल से रिहा होने वाले थे, चित्रकूट पुलिस ने उन पर दोबारा गैंगस्टर एक्ट लगा दिया। कोर्ट ने इस बार भी पुलिस की दलीलों को मानने से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर चित्रकूट तक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से अब्बास अंसारी को कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर बड़ी राहत मिली है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jcswWK3
Leave a Reply