अपराजिताओं ने डांडिया उल्लास सीजन 3 का आयोजन किया:उपकारम करोति योग संस्थान के सहयोग से महिलाओं को सशक्त बनाया

लखनऊ में अपराजिता संस्था और उपकारम करोति योग संस्थान के सहयोग से ‘डांडिया उल्लास सीजन 3’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल गंगा ग्रीन्स, ब्लंट स्क्वायर, दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास, मवैया में संपन्न हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनमें सामूहिक उत्साह व रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संस्थापिका डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा सरकार और उपकारम करोति योग संस्थान की सचिव प्रियंका दीक्षित ने मोमेंटो, चुन्नी और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों और वयस्कों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, एक रैंप वॉक भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। ‘डांडिया मैश अप’ गाने के लिए शिल्पी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया ‘डांडिया उल्लास सीजन 3 क्वीन’ का खिताब संयुक्त रूप से दीप्ति निगम, मालविका शरद, अर्चना सक्सेना, समर्पिता, मल्लिका और शिखा खन्ना को प्रदान किया गया। ‘डांडिया मैश अप’ गाने के लिए शिल्पी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। लकी ड्रॉ के विजेताओं में जसविंदर, खुशी, आरुषि, शुभांगी और नीता शामिल थीं, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्वेता श्रीवास्तव, नीती शुक्ला, प्रीति माथुर, निधि सक्सेना और शिखा श्रीवास्तव निवाला ने किया। संचालन की जिम्मेदारी शिखा श्रीवास्तव ने संभाली। अंत में, संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों और सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kNpCfZo