अपनी जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि:परिनिर्वाण दिवस पर उनके योगदान को किया याद

अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह सभा कलेक्ट्रेट के निकट स्थित अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में आयोजित की गई। इस दौरान, कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कांशीराम के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की और उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। अपनी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि मान्यवर कांशीराम ने दबे-कुचले दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों की आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने वंचित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौर्य ने जोर दिया कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही वंचित समाज और देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रजनीश मौर्य, युवा जिलाध्यक्ष अमित मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश चौहान, जिला महासचिव रत्नेश कन्नौजिया, जिला सचिव तेज प्रताप निषाद, विधानसभा अध्यक्ष जगराम मौर्य, आत्माराम मौर्य, शिवनारायण पाल, वैभव नरेश मौर्य, राम प्रसाद मौर्य, पंकज, घनश्याम, उदयराज, विकास, विशाल और वेद प्रकाश सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y5AlMe2