अधेड़ की करंट लगने से मौत:इटावा में तार ठीक करते समय हुआ हादसा, परिजनों में शोक का माहौल
चकरनगर में एक 55 वर्षीय राशन डीलर की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उनके घर पर बिजली का तार ठीक करते समय हुआ। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, चकरनगर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू (55) पुत्र हरिचरन अपने घर के आंगन में लगे बिजली के तार में खराबी आने पर उसे ठीक कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही चंद्रप्रकाश ने तार को पकड़कर जोड़ने का प्रयास किया, उन्हें अचानक तेज करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि वह तार से चिपक गए और जोरदार झटका लगने से नीचे गिर गए। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। इस आकस्मिक घटना से परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के घर में नवरात्र के अवसर पर माता के ज्वारे सजे हुए थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P5WE8ko
Leave a Reply