अदीरा कल्चरल क्लब ने किया ‘मून एंड बीट्स’ का आयोजन:नम्रता पाठक ने किया शुभारंभ, महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का जश्न
लखनऊ के होटल कसाया इन, विराजखंड गोमतीनगर में अदीरा कल्चरल क्लब ने ‘मून एंड बीट्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वास्तु एक्सपर्ट सोहानी पांडेय और क्लब की संस्थापिका व सीईओ रितिका चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। नम्रता पाठक ने करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हुए इसे नारी शक्ति, समर्पण और प्रेम का प्रतीक बताया। उन्होंने महिलाओं के उत्साह की सराहना की। डांडिया रास व करवा चौथ स्पेशल प्रस्तुतियां दीं कार्यक्रम में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर, हाथों में मेहंदी लगाकर और पारंपरिक परिधानों में डांडिया रास व करवा चौथ स्पेशल प्रस्तुतियां दीं। मंच पर ‘डांडिया क्वीन’ और ‘करवा चौथ क्वीन’ का चयन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी महिलाओं को उपहार भी भेंट किए गए। महिलाओं ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए करवा चौथ का जश्न मनाया। इस मौके पर रिशु खुराना, मंजुलिका अस्थाना, अनिता सिंह, रूपाली श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।अदीरा कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं के उत्सव, आत्मविश्वास और भारतीय परंपरा के सुंदर संगम का उदाहरण बना।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C741iQH
Leave a Reply