अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:सीतापुर में लखीमपुर स्टेट हाइवे पर हादसा, मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था युवक

सीतापुर के हरगांव इलाके में सीतापुर-लखीमपुर स्टेट हाइवे पर बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना कल्लापुर गांव के पास हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान लखीमपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के बालूडीह महेवागंज निवासी मुन्ना (45) के रूप में हुई है। मुन्ना हरगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में अपनी ससुराल एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। कल्लापुर गांव के सामने सड़क पार करते समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी हरगांव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरगांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान और तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6Z0q7vS