अज्ञात कार की टक्कर से युवक की मौत:मेडिकल थाना क्षेत्र में पीवीएस मॉल रोड पास हुआ हादसा, शव मोर्चरी भिजवाया
मेरठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से सोमवार रात एक युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद कार चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। कार को लेकर तरह तरह की चर्चा है। जिस कार से हादसा हुआ है, वह वीआईपी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रात करीब 10 बजे हुआ हादसा
हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। शास्त्रीनगर ए ब्लॉक के निकट एक युवक टहल रहा था। इसी दौरान वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही युवक दूर जाकर गिरा और लहूलुहान हो गया। लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात शव को मोर्चरी भिजवाया
हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। आनन फानन में घायल को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान ना होने के कारण शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया। वीआईपी बताई जा रही कार
जिस वक्त हादसा हुआ आस पास काफी अंधेरा था। तेज आवाज सुनकर जब लोग मौके पर दौड़े तो एक वीआईपी कार वहां से जाती दिखाई दी। लोगों का कहना है कि उसी कार के द्वारा यह एक्सीडेंट किया गया था। हादसे के बाद कार चालक ने रुकने के बजाए कार दौड़ा दी। सीसीटीवी कैमरे से साफ होगी वारदात
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि लोगों से कई जानकारी मिली है। सुबह दुकान खुलने के बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस कार के द्वारा एक्सीडेंट किया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त का प्रयास पुलिस कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tkLIA4Y
Leave a Reply