अग्र चेतना परिषद के दिवाली मेले में रहे 50 स्टाॅल:महिलाओं ने डांडिया और तांबोला खेला, ज्वेलरी से लेकर फूड तक की रही रौनक
अग्र चेतना परिषद की ओर से आयोजित दिवाली मेला इस साल भी उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ। परिषद की महासचिव रीना सिंगल ने बताया कि यह मेला पिछले 15 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस बार इसमें करीब 50 स्टॉल्स लगाए गए हैं। मेले में खाने-पीने के स्टॉल, दिवाली के पारंपरिक सामान, कपड़े और ज्वेलरी आइटम्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शहरभर से महिलाएं और परिवार बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे और खरीदारी का लुत्फ उठाया। मेले की खास बात रही महिलाओं के लिए आयोजित डांडिया नाइट और तांबोला खेल, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक मनोरंजक और सांस्कृतिक मंच प्रदान करना रहा, जहां वे त्योहार की खुशियों के साथ अपनी प्रतिभा भी प्रदर्शित कर सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LNoKh8y
Leave a Reply