अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा:लखीमपुर में मारवाड़ी मंदिर से सूर्या लान तक निकली 159वीं शोभायात्रा

लखीमपुर में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन की 159वीं शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा मारवाड़ी मंदिर पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सूर्या लान पहुंची। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मंत्री रामचंद्र अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। महेश अग्रवाल, रघुनाथ गोयल, नरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और राजू अग्रवाल ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लिया। समाज की महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 3 तस्वीरें देखें… शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां निकाली गईं। महाराजा अग्रसेन का संजीव रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का समापन सूर्या लान में सहभोज के साथ हुआ। इससे पहले अग्रवाल समाज के बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को याद किया। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अग्रवाल समाज की एकता और सौहार्द का प्रतीक बना।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर