अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन:सेवा पखवाड़ा के तहत युवाओं ने किया रक्तदान, 20 लोगों ने दिया योगदान
लखनऊ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के SFS आयाम द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लोकबंधु अस्पताल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 20 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा और स्वास्थ्य संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में ABVP SFS लखनऊ महानगर संयोजक अर्पित शुक्ला ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना, प्रसवकाल, ऑपरेशन या अचानक रक्तस्राव जैसी आपात स्थितियों में रक्त की सबसे अधिक जरूरत होती है।इसके अलावा थैलेसिमिया, ल्यूकेमिया और हीमोफीलिया जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों को नियमित रक्त की आवश्यकता पड़ती है। 21 से 35 वर्ष तक के स्वस्थ युवाओं को नियमित रक्तदान करना चाहिए शुक्ला ने रक्तदान को “जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य” बताते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि 21 से 35 वर्ष तक के स्वस्थ युवाओं को नियमित रक्तदान करना चाहिए। शोध के हवाले से उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से हृदय रोगों का खतरा कम होता है और दिल का दौरा पड़ने की आशंका तकरीबन 88 प्रतिशत तक घट जाती है। स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता इस पहल से न सिर्फ जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि दान करने वाले के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के निदेशक प्रो. आर.के सिंह, कुलानुशासक प्रो. मोहम्मद अहमद, डॉ. अभिषेक तिवारी, अभाविप अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, सह मंत्री पुष्पा गौतम, अभिनव सिंह खालसा और कृष्णा नायक सहित बड़ी संख्या में ABVP कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply