अखिलेश दुबे के खिलाफ 250 पेज की चार्जशीट दाखिल:कारोबारी से मांगे थे 2.50 करोड़, फर्जी FIR लिखाने वाली युवती बनी सरकारी गवाह
किदवई नगर पुलिस ने होटल कारोबारी सुरेश पाल से ढाई करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एडवोकेट अखिलेश दुबे व उसके सहयोगी लवी मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में लगा दी है। 230 पेज की इस चार्जशीट में पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के साथ ही गवाहों को साक्ष्य के तौर पर पेश किया है। 7 अगस्त को अखिलेश दुबे गया था जेल भाजपा नेता रवि सतीजा से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 6 अगस्त को बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले में अखिलेश दुबे और लवी को जेल भेजा गया था। 7 अगस्त को स्वरूप नगर निवासी सुरेश पाल ने किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि 26 मई 2022 को किदवई नगर निवासी युवती ने उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें घर में घुसकर हमला करने, पॉक्सो, गैंगरेप और धमकाने का आरोप लगाया था। जांच में यह मामला झूठा पाया गया। साकेत नगर स्थित कार्यालय बुलाकर डराया था होटल कारोबारी में यह आरोप भी लगाया था कि वर्ष 2021 में अखिलेश दुबे ने उन्हें वाट्सएप कॉल करके साकेत नगर स्थित कार्यालय बुलाया, जहां कहा कि कुछ लोग तुम्हें फंसाना चाहते हैं। बचना चाहते हो तो रुपए देने होंगे। ऐसा न करने पर झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा, दहशत में वह शहर छोड़कर चले गए। एक दिन फिर उनके पास अखिलेश दुबे ने वॉट्सएप कॉल कर कहा कि शहर आने पर गिरफ्तारी हो सकती है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तारी न होने का भरोसा दिलाया। अखिलेश के साथी लवी के खिलाफ भी आरोप तय वह शहर आए तो उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई। कहा कि पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को भी हिस्सा देना है। असमर्थता जताई तो ढाई करोड़ देने की बात कही गई। उन्होंने कई बार में अखिलेश और लवी को रुपए दिए। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि अखिलेश व लवी के खिलाफ आरोप तय करते हुए चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी गई है। इंस्पेक्टर ने बताया होटल कारोबारी पर झूठा मुकदमा कराने वाली युवती सरकारी गवाह बन चुकी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DjpaGcH
Leave a Reply