अकबरपुर तहसील में परिवार परामर्श केंद्र शुरू:अम्बेडकरनगर एसडीएम व सीओ ने किया उद्घाटन, समस्याओं का होगा समाधान

अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रतीक्षा सिंह और सीओ सिटी नीतीश तिवारी ने किया। इस केंद्र में अध्यक्ष और सदस्यों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान की दिशा में कार्य शुरू किया। एसडीएम प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि इस परिवार परामर्श केंद्र में एक अध्यक्ष और पांच सदस्य शामिल हैं। केंद्र का उद्देश्य आने वाली पारिवारिक समस्याओं को सुनना और उनका निस्तारण करना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम ने परिवार को समाज की प्रथम इकाई बताते हुए कहा कि परिवारों में कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिनके अलग-अलग कारण होते हैं। उन्होंने एक ऐसे परिवार की समस्या का जिक्र किया जिसमें विवाद का मुख्य कारण जमीन था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई और उन्हें अगली तारीख दी गई। प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि अक्सर परिवारों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते हैं, जिन्हें काउंसलिंग के माध्यम से समझा-बुझाकर समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर सीओ नितीश तिवारी ने भी कहा कि परिवार परामर्श केंद्र के जरिए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uylxW4d