अंबेडकरनगर में सर्पदंश से युवक की मौत:सोते समय सांप ने पैर में डंसा, परिवार में शोक की लहर

कटका थाना क्षेत्र के दाऊदपुर टप्पा नेवरी निवासी राजू विश्वकर्मा पुत्र दयाराम विश्वकर्मा की 25 सितंबर 2025 की रात सर्पदंश से मौत हो गई। उनकी उम्र लगभग 33 वर्ष थी। परिजनों के अनुसार, राजू विश्वकर्मा को रात में सांप ने काटा था और सुबह उनकी मृत्यु का पता चला। मृतक के भाई संजय कुमार ने इसकी सूचना कटका थाना को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J9PhQAY