अंबेडकरनगर में सपा ने शिक्षक MLC चुनाव की तैयारी की:जिलाध्यक्ष ने प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी, मतदाता सूची पर फोकस
अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। यह बैठक पार्टी के जिला कार्यालय मुलायम सिंह यादव भवन, बसखारी रोड अकबरपुर में जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम शामिल कराने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी को शिक्षक निर्वाचन चुनाव का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से की गई है। इसके अतिरिक्त, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने जनपद के सभी ब्लॉकों के लिए भी प्रभारी नामित किए। इनमें अकबरपुर से राहुल कुमार, टांडा से राम लखन वर्मा, बसखारी से आमिर सिद्दीकी, कटेहरी से जितेंद्र यादव, भीटी से शाह आलम, जलालपुर से लक्ष्मी शंकर, भियांव से सीताराम यादव, जहांगीरगंज से महेंद्र गौतम और रामनगर से नागेंद्र बहादुर शामिल हैं। सभी नियुक्त प्रभारियों को अपने-अपने ब्लॉकों में अधिक से अधिक मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों के हितों के लिए कार्य किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शिक्षकों का लगातार शोषण हो रहा है, चाहे वह तदर्थ शिक्षकों, पेंशन या मदरसा शिक्षकों का मामला हो। उन्होंने विश्वास जताया कि समाजवादी पार्टी सभी शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ रही है और इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर सरकार को सबक सिखाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7XrkVTo
Leave a Reply