अंबेडकरनगर के बन्दीपूर में व्यक्ति ने की आत्महत्या:रस्सी से लटका मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अंबेडकर नगर के बन्दीपूर बाजार में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे 40 वर्षीय हरिप्रसाद गुप्ता का शव उनके घर के पीछे टीन शेड में रस्सी से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। हरिप्रसाद गुप्ता मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करते थे। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे और अपनी वृद्ध माता के साथ रहते थे। उनके पिता हजारी प्रसाद गुप्ता का निधन लगभग 15 वर्ष पहले हो गया था। हरिप्रसाद का एक पांच साल का बेटा भी है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया और उसे कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर नगर के अकबरपुर भेज दिया गया। पुलिस इस घटना के हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mCjTYFM