अंतिम संस्कार को लेकर ससुराल और मायके पक्ष में विवाद:प्रयागराज में विवाहिता की गुरुवार को हुई थी संदिग्ध मौत

प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र की एक विवाहिता की आत्महत्या के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर अंतिम संस्कार को लेकर ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने हो गए। तनातनी इतनी बढ़ गई कि ससुराल पक्ष ने साफ कहा कि जब तक थाने में बंद पति और ससुर रिहा नहीं होंगे, तब तक वह शव नहीं लेंगे। यहां तक कि शव को लावारिश में देने तक की बात कह डाली। दरअसल, खीरी थानाक्षेत्र के देवरी कंदौली निवासी रमेश चंद्र तिवारी की बेटी लक्ष्मी शुक्ला (25) की शादी 2021 में कौंधियारा के एकौनी गांव निवासी नितेश शुक्ला से हुई थी। गुरुवार सुबह लक्ष्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाते हुए पति नितेश, ससुर अवधेश, सास और देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने कुछ देर बाद ही पति और ससुर को हिरासत में ले लिया, जबकि सास और देवर फरार हो गए। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव सौंपा गया, तो ससुराल पक्ष ने मायकेवालों से कहा कि आरोपी परिजन रिहा होंगे तभी अंतिम संस्कार करेंगे। काफी जद्दोजहद के बाद भी ससुराल पक्ष राजी नहीं हुआ, जिसके बाद मायके वाले ही शव लेकर चले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f6wz1MZ