होटल लैंडमार्क से रावण दहन देखेंगे खिलाड़ी:पूल साइड पर दोनों टीमों के लिए किए गए विशेष इंतजाम, चाट बताशे के लगेंगे काउंटर
दशहरा का पर्व हो और कानपुर के परेड का रावण दहन नहीं देखा तो समझो आपका त्योहार अभी अधूरा हैं। इसलिए इस बार मौका है जब इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए दोनों ही टीमें शहर में हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके लिए होटल लैंडमार्क में ही ऐसी व्यवस्था कराई है कि सभी खिलाड़ी दशहरा मेले का आनंद ले सकेंगे। स्काई लैंड को भी किया गया रिजर्व खिलाड़ियों के लिए स्काई लैंड भी रिजर्व किया गया हैं। दोनों जगहों पर मेले थीम गुब्बारे और रंगीन लाइटों से सजाया जाएगा। इसके अलावा उन्हें मेले जैसा फीलिंग लाने के लिए चाट, बताशे जैसी चीजों के काउंटर लगाए जाएंगे। होटल में होंगे विशेष इंतजाम होटल के पूल साइड पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। दोनों टीमें शाम के समय एक ही जगह पर इकट्ठा होगी। उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था भी एक ही स्थान पर की जाएगी। सभी खिलाड़ी परेड की रामलीला को सुनेंगे और इसके बाद आकाशीय आतिशबाजी का आनंद लेंगे। इसके बाद रावण दहन भी देंखेंगे। खाने पीने का होगा विशेष इंतजाम खिलाड़ियों के लिए पूल साइड पर उनके बैठने के अलावा खाने के लिए बुफे लगाया जाएगा। इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों को कई लोकल फूड परोसे जाएंगे, जैसे निहारी, कुल्चा, मिस्सी रोटी, नान जैसी चीजों को शामिल किया गया हैं। इस दौरान पूल साइड को दूधिया रोशनी से जगमगाया जाएगा। आकाशीय आतिशबाजी होगी खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र परेड की आतिशबाजी केवल कानपुर तक ही नहीं सीमित है, बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा होती हैं। यहां पर एक नहीं बल्कि कई जिलों से आतिशबाज यहां पर अपनी आतिशबाजी दिखाने के लिए आते हैं। आकाशी आतिशबाजी को लेकर परेड रामलीला कमेटी इनाम भी देती हैं तो ऐसे में ये आतिशबाजी खिलाड़ियों के लिए खास होगी। खास बता ये है कि आतिशबाजी सभी आकाशीय होती हैं, जो पूरे आसमान को रोशनी से भर देती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ux9EYIv
Leave a Reply